11 Sep 2025
Photo: Getty Images
ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है और इसका फाइनल 2 नवंबर को होना है.
Photo: Getty Images
इस बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत और श्रीलंका में खेले जाने हैं.
Photo: Getty Images
इस वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है.
Photo: Getty Images
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अंपायर्स और मैच रेफरी की टीम पूरी तरह से महिलाओं की होगी.
Photo: Getty Images
पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप में केवल महिलाओं को अंपायर्स और मैच रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया है.
Photo: Getty Images
2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स (बर्मिंघम) और पिछले दो महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी मैच ऑफिशियल्स महिलाएं थीं, लेकिन किसी ओडीआई वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार होगा.
Photo: Getty Images
ट्रुडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी और मिशेल परेरा महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगी.
Photo: Getty Images
इस वर्ल्ड कप के लिए अंपायरिंग पैनल में 14 सदस्य हैं. क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न अपने तीसरे महिला वनडे वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करेंगी.
Photo: Getty Images
वहीं लॉरेन एगनबैग और किम कॉटन दूसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप में अंपायर की भूमिका निभाएंगी. इन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी अंपायरिंग की थी.
Photo: Getty Images
कैंडेस ला बोर्डे, सारा दांबनेवाना, शथिरा जाकिर जेसी, केरिन क्लास्टे, जननी एन, निमाली परेरा, वृंदा राठी, एलोइस शेरिडन और गायत्री वेणुगोपालन को भी महिला वनडे वर्ल्ड के लिए अंपायरिंग पैनल में जगह मिली है.
Photo: Getty Images