धनश्री वर्मा ने नए लुक से चौंकाया, पति चहल का उमड़ा प्यार, PHOTOS
By Aaj tak
Credit: Getty/ Social Media
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं.
उनके वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ घंटों के अंदर वायरल हो जाते हैं.
धनश्री वर्मा ने ने अब 'बार्बी' लुक से अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल को चौंका दिया.
धनश्री ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भाभी की दुनिया' में बार्बी का किरदार निभा रही हूं.
इंस्ट्राग्राम पर शेयर किए गए इन फोटोज में युजवेंद्र चहल ने भी KISS वाला इमोजी शेयर किया.
धनश्री के इंस्टाग्राम पर 56 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. पति युजवेंद्र चहल के साथ उनके पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.
वैसे चहल और धनश्री दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. आए दिन दोनों रील्स और फोटोज शेयर करते हैं.
चहल ने आईपीएल के 2023 सीजन में 14 मैच खेले और 21 विकेट लिए.
वहीं चहल आईपीएल इतिहास में 145 मैचों में 187 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो सर्वाधिक है.
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा