कोहली-गंभीर में क्यों ठनी? सामने आई 'अनटोल्ड स्टोरी', VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
IPL 2023 में 1 मई को हुए मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली में स्टेडियम में नोक-झोंक हो गई.
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई इस हुई तनातनी पर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर राय रखी.
हरभजन सिंह ने कहा कि दोनों में पहले भी 36 का आंकड़ा रहा है. भज्जी बोले-दोनों में पहले भी तनातनी रही है.
भज्जी ने इस दौरान दोनों के बीच IPL 2013 में हुई लड़ाई का हवाला भी दिया. वह बोले- जो हुआ (1 मई के मैच में) वह नहीं होना चाहिए था.
हरभजन ने कहा कि इस मैच में जिम्मेदार विराट कोहली थे... गौतम गंभीर या नवीन उल हक? यह बातें आने वाले समय में सामने आएंगी.
वैसे विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस लड़ाई में दोनों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन-उल-हक की भी 50 फीसदी मैच फीस कट गई है. नवीन और विराट में भी मैच के दौरान और मैच के बाद कहासुनी हुई थी.
यह पूरा विवाद 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. इस मैच को बेंगलुरु ने 18 रनों से अपने नाम किया.
Read Next
ये भी देखें
अर्जुन तेंदुलकर ने दोस्त पृथ्वी शॉ के साथ किया 'खेला', VHT में कर दिया ढेर
टीम इंडिया से जुड़ने में पंत को देरी, सामने आई ये बड़ी वजह, श्रेयस भी...
स्पिनर बन गया तेज गेंदबाज... इंग्लिश बैटर को यूं ट्रैप में फंसाया, VIDEO
कंगारू खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO