टेम्बा बावुमा को क्या हुआ? रांची वनडे से रहे बाहर, इस खिलाड़ी ने की कप्तानी

30 NOV 2025

Photo: Getty Images

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (30 नवंबर) को रांची के जेएससीए इंटनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुआ है.

Photo: Getty Images

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यानी भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की है.

Photo: BCCI

देखें वीडियो

Video: X/@BCCI

साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में टेम्बा बावुमा नहीं खेले और उनकी जगह एडेन मार्करम ने कप्तानी की.

Photo: Getty Images

एडेन मार्करम ने टेम्बा बावुमा को लेकर अपडेट दिया. मार्करम ने कहा कि बावुमा को इस मैच के लिए रेस्ट दिया गया है.

Photo: Getty Images

यानी बावुमा इंजर्ड नहीं हैं, बस वो ये मुकाबले से बाहर हैं. बावुमा के अलावा स्पिनर केशव महाराज को भी आराम दिया गया.

Photo: Getty Images

बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. वो सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया.

Photo: Getty Images

बावुमा का टेस्ट कैप्टेंसी रिकॉर्ड शानदार रहा है. बावुमा ने 12 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है, जिसमें उसने 11 मैच जीते. एक मुकाबला ड्रॉ रहा.

Photo: Getty Images

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन.

Photo: Getty Images

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

Photo: BCCI