कुलदीप को बार-बार डांट क्यों लगाते हैं रोहित? स्टार स्पिनर ने किया खुलासा

7 DEC 2025

Photo: PTI

शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापत्तनम के  डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से शानदार रहा. 

Photo: PTI

एक समय ऐसा लग रहा था कि क्विंटन डिकॉक के 23वें शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका इस मैच में बड़ा स्कोर बना लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच का रुख बदल दिया. 

Photo: Getty Images

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीकी टीम 270 रनों पर सिमट गई. दोनों गेंदबाजों ने चार-चार विकेट लिए.

Photo: PTI

फिर भारतीय टीम ने 39.5 ओवर्स में ही एक विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने कब्जे में कर लिया.

Photo: BCCI

कुलदीप यादव इस मैच में कुछ ज्यादा अपील करते दिखे. कुलदीप ने कुछ मौके पर डीआएरस भी लेना चाहा, लेकिन भारतीय कप्तान केएल राहुल उनसे सहमत नहीं दिखे.

Photo: AP

रोहित शर्मा इसे लेकर कुलदीप यादव से नाराज दिखे. कुलदीप के बार-बार DRS मांगने पर विराट कोहली भी हंसी रोक नहीं पाए. कप्तान राहुल भी कई बार उन्हें शांत रहने के लिए पीछे भेजते दिखाई दिए.

Photo: JIOHOTSTAR

कुलदीप यादव ने खुद माना है कि वह डीआरएस को लेकर बहुत अच्छे नहीं हैं. इसी चलते रोहित शर्मा उन्हें अक्सर डांट लगाते रहते हैं.

Photo: Getty Images

कुलदीप ने कहा, 'डीआरएस कॉल में मैं बहुत खराब हूं. मैं यही सोचता हूं कि एक जो डीआरएस होता है, वो मेरे लिए रहता है. रोहित भाई इसी बात पर मेरी टांग खींचते रहते हैं.'

Photo: Getty Images

कुलदीप ने बताया, 'अगर गेंद पैड पर लग जाए तो मुझे लगता है कि हर गेंद पर विकेट है. ऐसे में जब आपके पास पुराने कप्तान हों या केएल राहुल जैसे विकेटकीपर हों, तो वो आपको शांत रहने और सही फैसले लेने में मदद करते हैं.'

Photo: BCCI

देखें वीडियो

Video: Instagram/@indiancricketteam