20 Sep 2025
Photo: Getty Images
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वूमेन्स वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 20 सितंबर (शनिवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुआ है.
Photo: Getty Images
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया.
Photo: Getty Images
खास बात यह है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में नीली की बजाय गुलाबी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है.
Photo: Getty Images
भारतीय टीम ने ब्रेस्ट कैंसर (Brest Cancer) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया है.
Photo: Getty Images
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एसबीआई लाइफ के साथ मिलकर इस पहल की घोषणा की थी.
Photo: Getty Images
देखें वीडियो
Video: X/@BCCIWomen
वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में मुल्लांपुर में खेले गए. पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
Photo: Getty Images
हालांकि भारतीय टीम जोरदार पलटवार किया था और दूसरे मुकाबले को 102 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबर की.
Photo: Getty Images
तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर.
Photo: Getty Images
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वॉल, एलिसा पेरी, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट.
Photo: Getty Images