17 NOV 2025
Photo: BCCI
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 124 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 93 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
Photo: Getty Images
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए. हार्मर की फिरकी का तोड़ भारतीय बल्लेबाज खोज नहीं खोज पाए.
Photo: BCCI
साइम हार्मर क्रिकेट जगत के लिए कोई नया नाम नहीं हैं. 36 साल के हार्मर ने साल 2015 में ही टेस्ट डेब्यू कर लिया था, लेकिन अब तक केवल 13 मुकाबले खेल पाए हैं.
Photo: Getty Images
हार्मर ने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केपटाउन में किया था. उसी साल वो भारत दौरे भी आए और दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट झटके.
Photo: Getty Images
हार्मर इसके बाद टीम से ड्रॉप हो गए. हार्मर टीम से बाहर होने के बाद मुंबई आए और कोच उमेश पटवाल के साथ ट्रेनिंग कर स्पिन की कला में सुधार किया.
Photo: Getty Images
साल 2017 में हार्मर ने एसेक्स के साथ कोलपैक डील पर हस्ताक्षर किए, जिसके चलते वो साउथ अफ्रीकी क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो गए.
Photo: Getty Images
हार्मर ने इंग्लिश कंडीशन्स में कमाल की गेंदबाजी की. 2019, 2020 और 2022 की काउंटी चैम्पियनशिप में वो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
Photo: Getty Images
मार्च 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ डरबन टेस्ट के जरिए साइमन हार्मर सालों बाद साउथ अफ्रीकी टीम लौटे. हालांकि कमबैक से लेकर अब तक हार्मर 9 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं.
Photo: Getty Images
इस साल हार्मर ने जो 3 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने 21 विकेट झटके हैं. समय के साथ-साथ उनकी गेंदबाजी में और निखार आता जा रहा है.
Photo: AP
हार्मर ने साउथ अफ्रीका के लिए 13 टेस्ट मैचों में 23.38 की औसत से 60 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 मौकों पर पारी में चार या उससे ज्यदा विकेट चटकाए.
Photo: Getty Images
हार्मर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड गजब का है. हार्मर ने 235 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.19 की औसत से 1008 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 38 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके.
Photo: AP