01 DEC 2025
Photo: Instagram/@_bachuuuu
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने फैन्स को अपनी बल्लेबाजी से मंत्रमुग्ध कर दिया था.
Photo: PTI
कोहली ने वनडे इंटरनेशनल करियर का 52वां शतक जड़ दिया. कोहली ने 11 चौके और सात छक्के की मदद से 120 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए.
Photo: PTI
कोहली के शानदार शतक ने जहां मैदान में आग लगा दी, वहीं स्टेडियम में मौजूद एक 'मिस्ट्री गर्ल' अपनी प्यारी रिएक्शन के कारण इंटरनेट पर छा गई.
Photo: PTI
कोहली ने जब शतक बनाया था, तो उस मिस्ट्री गर्ल ने जैसा रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
Photo: Screengrab
देखें वीडियो
Video: X/@vidsreload
अब हर कोई जानना चाह रहा कि वो मिस्ट्री गर्ल कौन है. उस मिस्ट्री गर्ल का नाम रिया वर्मा है. रिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और वो मुंबई से ताल्लुक रखती हैं.
Photo: Instagram/@_bachuuuu
रिया वर्मा का इंस्टाग्राम पर यूजरनेम '@_bachuuuu' है. रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo: Instagram/@_bachuuuu
रिया वर्मा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फैन हैं. वो आईपीएल मैचों में इस टीम को चीयर करती कई बार नजर आ चुकी हैं.
Photo: Instagram/@_bachuuuu
देखें वीडियो
Video: Instagram/@_bachuuuu