टीम इंड‍िया के ड्रेसिंग रूम में द‍िखी 'म‍िस्ट्री गर्ल' कौन? पंत-ग‍िल को किया च‍ियर 

22 JUN 2025 

भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच लीड्स में जारी है. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, JIO, Social media

इस मुकाबले के दौरान जब भारतीय पारी पहले दिन खत्म हुई तो एक युवती टीम इंड‍िया के ड्रेस‍िंग रूम में दिखी. 

जो पंत और गिल के पवेल‍ियन में लौटने के बाद टीम इंड‍िया को च‍ियर करती दिखी. 

पहले वीडियो देखें...

इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं को बाजार गर्म है कि आख‍िर यह म‍िस्ट्री गर्ल कौन है. 

इस युवती को लेकर हालांकि कोई पहचान जाह‍िर नहीं हो सकी है. लेकिन यह माना जा रहा है कि यह टीम इंड‍िया के स्टाफ से जुड़ी हुई हैं. 

भारतीय टीम के मह‍िला स्टाफ में सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर रजल अरोड़ा जुड़ी हुई हैं. 

बहरहाल, लीड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच रहा मैच रोमांचक पड़ाव पर है.

भारतीय टीम पहली पारी में 471 रनों पर खत्म हुई तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के समापन पर 209/3 का स्कोर बना लिया है.