21 Sep 2025
Photo: Getty Images
मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है.
Photo: Getty Images
मन्हास टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की जगह लेंगे. 70 साल की उम्र पूरी होने के बाद बिन्नी ने पद छोड़ दिया था.
Photo: Getty Images
45 साल के मिथुन मन्हास ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया, हालांकि उन्हें कभी भी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
Photo: Getty Images
मन्हास का जन्म 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू में हुआ था. उन्होंने सालों तक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली (1998-2015) का प्रतिनिधित्व किया. 2015-17 के दौरान वो जम्मू-कश्मीर के लिए भी खेले.
Photo: Getty Images
मिथुन मन्हास ने 157 फर्स्ट क्लास, 130 लिस्ट-ए और 91 टी20 मुकाबले खेले. फर्स्ट क्लास मैचों में मन्हास ने 45.82 की औसत से 9714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल रहे.
Photo: Getty Images
वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में मन्हास के नाम पर 45.84 की औसत से 4126 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 26 अर्धशतक निकले.
Photo: Getty Images
दाएं हाथ के बल्लेबाज नमन्हास ने टी20 क्रिकेट में 21.66 के एवरेज से 1170 रन बनाए. मन्हास ने अपने करियर में 70 विकेट भी झटके.
Photo: AFP
मन्हास ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधत्व किया. मन्हास ने 55 आईपीएल मैचों में 22.34 की औसत से 514 रन बनाए.
Photo: Getty Images
मन्हास ने आगे चलकर कोचिंग को करियर बनाया था. फरवरी 2017 में मन्हास पंजाब किंग्स के असिंस्टेट कोच बने. इसके बाद अक्टूबर 2017 में मन्हास को बांग्लादेश की अंडर-19 टीम का बैटिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया गया.
Photo: Getty Images
फिर मन्हास 2019 के आईपीएल सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के असिस्टेंट कोच बने. 2022 में मन्हास को गुजरात टाइटन्स का सहायक कोच नियुक्त किया गया.
Photo: Getty Images