कौन हैं BCCI के नए अध्यक्ष म‍िथुन मन्हास, जो कभी युवी-वीरू के अंडर खेले

28 Sep 2025

Photo: instagram/@mithunmanhas

पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.

Photo: instagram/@mithunmanhas

28 सितंबर को मुंबई में हुई वार्षिक आम सभा (AGM) में बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी को अंतिम रूप दिया गया.

Photo: Getty Images

जहां मिथुन मन्हास अध्यक्ष बने, वहीं देवजीत सैकिया (सचिव) और राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) को फिर से अहम जिम्मेदारी मिली है.

Photo: Getty Images

मिथुन मन्हास को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने भारत की घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए थे.

Photo: Getty Images

45 साल के मिथुन मन्हास ने घरेलू क्रिकेट में पहले दिल्ली और फिर अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया. 

Photo: Getty Images

मिथुन मन्हास ने अपने सुनहरे करियर में 157 फर्स्ट क्लास, 130 लिस्ट-ए और 91 टी20 मुकाबले खेले.

Photo: Getty Images

इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में 9714 रन (27 शतक, 49 अर्धशक), लिस्ट-ए में 4126 रन (5 शतक और 26 अर्धशतक) और टी20 में 1170 रन (1 अर्धशतक) बनाए.

Photo: Getty Images

मिथुन मन्हास ने गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 40, लिस्ट-ए में 25 और टी20 क्रिकेट में 5 विकेट झटके.

Photo: Getty Images

मिथुन मन्हास ने दिल्ली की टीम की कप्तानी भी की. विराट कोहली ने 23 नवंबर को 2006 को मन्हास की कप्तानी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

Photo: Getty Images

मिथुन मन्हास ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भाग लिया.

Photo: AFP

आईपीएल में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज मिथुन मन्हास के कप्तान रहे.

Photo: instagram/@mithunmanhas

दाएं हाथ के बैटर मिथुन मन्हास ने 55 आईपीएल मैचों में 22.34 के एवरेज से 514 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 42 रन रहा.

Photo: Getty Images