कौन हैं क्रांति गौड़, जिनकी तूफानी बॉलिंग के आगे पस्त हुआ PAK

6 OCT 2025

Photo: Getty Images

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 88 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की.

Photo: Getty Images

भारतीय टीम की जीत में क्रांति गौड़ की अहम भूमिका रही. क्रांति ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Photo: Getty Images

22 साल की क्रांति गौड़ दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं. वो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं.

Photo: Getty Images

क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश की महिला टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. उन्होंने 2024-25 सीजन में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल के खिलाफ चार विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था.

Photo: Getty Images

शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई. क्रांति ने अपना ओडीआई डेब्यू इस साल मई में श्रीलंका के खिलाफ किया था. 

Photo: Getty Images

फिर उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया. जुलाई में ही क्रांति ने इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर-ले-स्ट्रीट में हुए वनडे मुकाबले में 6 विकेट झटके थे. 

Photo: Getty Images

इसके साथ ही वो वूमेन्स ओडीआई में पांच विकेट लेने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी (21 साल 345 दिन) बन गईं. क्रांति ने झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Photo: Getty Images

दिसंबर 2024 में महिला प्रीमियर लीग (WPL) की मिनी नीलामी में क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा था.

Photo: UP Warriorz

लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद क्रांति गौड़ को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. अब क्रांति गौड़ भारतीय पेस अटैक को लीड कर रही हैं.

Photo: AP

क्रांति गौड़ ने अब तक 9 ओडीआई मुकाबलों में 19.88 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला है.

Photo: Getty Images