29 AUG 2025
Photo: PTI
युवा भारतीय बल्लेबाज दानिश मालेवर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में इस समय आग उगल रहा है.
Photo: PTI
दानिश ने अब दलीप 2025-26 के क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन की ओर से नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.
Photo: PTI
दानिश ने अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर सेंट्रल जोन के लिए पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा. दानिश ने 222 गेंदों का सामना करते हुए 203 रन बनाए.
Photo: PTI
इस दौरान दानिश ने 36 चौके के अलावा एक छक्का लगाया. दानिश रिटायर्ड आउट हुए. दानिश के फर्स्ट क्लास करियर का ये तीसरा शतक रहा. साथ ही उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा है.
Photo: PTI
दानिश ने इससे पहले फरवरी 2025 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ की ओर से केरल के खिलाफ 153 और 73 रन बनाए थे.
Photo: PTI
21 साल के दानिश ने अपने डेब्यू रणजी सीजन में रनों का अंबार लगाया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 783 रन बनाकर विदर्भ को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
Photo: PTI
दाएं हाथ के बल्लेबाज दानिश का ये 10वां फर्स्ट क्लास मुकाबला है. वो अब तक 16 पारियों में 61.62 की औसत से 986 रन बना चुके हैं.
Photo: PTI
दानिश ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 3 शतक जड़ने के अलावा 6 मौकों पर अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.
Photo: PTI
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम को मिडिल ऑर्डर में एक बेहतरीन बल्लेबाज की तलाश है.
Photo: PTI
दानिश मालेवर जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में वो चयनकर्ताओं की नजरों में आ चुके हैं. आने वाले समय में उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए कॉल अप आ सकता है.
Photo: PTI