21 OCT 2025
Photo: instagram/@asifafridi_65
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Photo: AFP/Gettty Images
इस मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में आसिफ आफरीदी को भी जगह मिली है, जिनका ये डेब्यू टेस्ट मैच है.
Photo: Gettty Images
आसिफ ने 38 साल और 299 दिन की उम्र में डेब्यू किया है. वो मलिक मीरान बख्श (47 साल और 284 दिन) के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं.
Photo: Gettty Images
आसिफ आफरीदी पर 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक साल का बैन लगाथा क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में दोषी पाए गए थे. हालांकि छह महीने बाद ही बैन हटा दिया गया.
Photo: Gettty Images
पेशावर में जन्मे आसिफ बाएं हाथ के स्पिनर और एक उपयोगी बल्लेबाज हैं. आसिफ ने इस मैच से पहले तक 57 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 198 विकेट (25.49 औसत) लिए और 1630 रन (19.40 एवरेज) बनाए.
Photo: instagram/@asifafridi_65
आसिफ आफरीदी के नाम पर 60 लिस्ट-ए मैचों में 83 विकेट (29.81 औसत) और 699 रन (19.41 एवरेज) दर्ज हैं.
Photo: instagram/@asifafridi_65
आसिफ आफरीदी ने 85 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 699 रन बनाने के साथ-साथ 78 विकेट झटके.
Photo: instagram/@asifafridi_65
आसिफ आफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए भाग लिया था. वो मुल्तान सुल्तान्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
Photo: PCB