23 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
बेहद खूबसूरत हैं एडेन मार्करम की गर्लफ्रेंड, 10 साल से रह रहे साथ
Instagram/nicoledoconnor
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को नया कप्तान मिल गया है
Instagram/nicoledoconnor
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को हैदराबाद टीम की कमाल सौंप दी गई है, मार्करम SRH के नौवें कप्तान होंगे.
Instagram/nicoledoconnor
मार्करम मैदान के बाहर अपनी लाइफ को बेहद निजी तौर पर रखते हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अलग रहते हैं
Instagram/nicoledoconnor
मार्करम की गर्लफ्रेंड का नाम निकोल डेनिले ओ'कोनोर है, जो साउथ अफ्रीकी मूल की ही हैं
Instagram/nicoledoconnor
मार्करम और निकोल की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी. इसके बाद से ही दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं
Instagram/nicoledoconnor
मार्करम-निकोल निजी जीवन के बारे में ज्यादा बात नहीं करते, हालांकि फोटोज शेयर करते रहते हैं
Instagram/nicoledoconnor
निकोल ने साउथ अफ्रीकी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. वह ऑनलाइन वेबसाइट नदोरा ज्वैलरी की फाउंडर हैं
Instagram/nicoledoconnor
मार्करम और निकोल के कोई बच्चे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने दो डॉग को पाल रखा है और सभी साथ में रहते हैं
ये भी देखें
फिफ्टी जड़ते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, दो दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे
हर अवॉर्ड मां के नाम! कोहली ने खिलाड़ी नहीं, बेटे वाला इमोशन दिखाया
रिटायरमेंट मैच में भावुक हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पत्नी के भी छलके आंसू
टीम इंडिया से जुड़ने में पंत को देरी, सामने आई ये बड़ी वजह, श्रेयस भी...