Date: 20.12.2022
By: Aajtak Sports
IPL ऑक्शन कहां देख पाएंगे? इस बार है कन्फ्यूजन
Photo: Instagram/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को है.
Photo: Instagram/IPL
23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है.
Photo: Instagram/IPL
इस बार कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लग रही है, 10 टीमें बोली लगाएंगी.
Photo: Instagram/IPL
IPL फैन्स के लिए इस बार ऑक्शन देखने के लिए एक कन्फ्यूजन की स्थिति है.
Photo: Instagram/IPL
इस बार टीवी और डिजिटल पर आईपीएल ऑक्शन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आएगा.
Photo: Instagram/IPL
IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, यानी टीवी पर यह स्टार स्पोर्ट्स पर आएगा.
Photo: Instagram/IPL
IPL के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं, यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियो ही इसका प्रसारण करेगा.
ये भी देखें
कोहली से आगे निकले वॉर्नर, T20 क्रिकेट में रचा ये खास कीर्तिमान
वैभव सूर्यवंशी की चली फिरकी... अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश को ऐसे फंसाया
पोर्न स्टार ने शेयर किया कोहली संग फोटो? पोस्ट VIRAL, फैन्स बोले- ये तो...
अर्जुन तेंदुलकर ने दोस्त पृथ्वी शॉ के साथ किया 'खेला', VHT में कर दिया ढेर