क्या है Temba नाम का मतलब? यूं ही नहीं बावुमा की साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

14 JUN 2025

Credit: ICC, Getty

साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है.

लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर टेम्बा नाम का मतलब क्या होता है और बावुमा को ये नाम किसने दिया.

जानकारी के अनुसार, बावुमा की दादी ने उनका नाम टेम्बा रखा था. इस नाम का मतलब बहुत कमाल का है.

टेम्बा नाम का मतलब होप यानी उम्मीद होता है. बावुमा के करियर को देखकर कहा जा सकता है कि जैसा नाम वैसा गुण.

टेम्बा बावुमा टेस्ट मैचों में बिना हार के कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाले प्लेयर बन चुके हैं.

बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 10 में से 9 टेस्ट जीते हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम ने मैच ड्रॉ खेला था. 

बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत वारविक आर्मस्ट्रांग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1902-1921 के दौरान 10 में से 8 मैच जीते थे.

क्रिकेट की शुरुआत साल 1877 में हुई, ऐसे में बावुमा टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 9 टेस्ट मैच जीते और कोई हार नहीं मिली.

टेस्ट क्रिकेट में बिना हारे कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत टेम्बा बावुमा (साउथ अफ्रीका)- 8 जीत, 1 ड्रॉ (2023-2025) वारविक आर्मस्ट्रांग (ऑस्ट्रेलिया)- 8 जीत, 2 ड्रॉ (1902-1921) ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड) - 6 जीत, 1 ड्रॉ (1949-1976)