क्रिकेट छोड़ बार्बर बना ये दिग्गज! साथी खिलाड़ी की बनाई हजामत
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty Images/ Twitter
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में दुनिया भर के स्टार प्लेयर्स दमखम दिखा रहे हैं.
स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन का भी नाम इसमें शामिल है, जो त्रिनिबागो नाइट राइडर्स (TKR) का पार्ट हैं.
नरेन की एक तस्वीर काफी धूम मचा रही है. इस तस्वीर में वह अपने टीममेट अली खान की हजामत बनाते नजर आ रहे हैं.
35 साल के सुनील नरेन साल 2016 से ही सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.
नरेन ने अबतक 97 सीपीएल मुकाबलों में 101 विकेट हासिल किए हैं. वह ड्वेन ब्रावो के बाद सीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
सुनील नरेन को मिस्ट्री बॉलर कहा जाता है. उन्होंने अभी तक आईपीएल करियर में कुल 162 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 163 विकेट दर्ज हैं.
अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 6 टेस्ट में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 विकेट और 51 टी20 में 52 विकेट निकाले हैं.
Read Next
ये भी देखें
पापा बुमराह के नक्शेकदम पर अंगद, क्रिकेटर बनाने की तैयारी? VIDEO
वैभव सूर्यवंशी की चली फिरकी... अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश को ऐसे फंसाया
पोर्न स्टार ने शेयर किया कोहली संग फोटो? पोस्ट VIRAL, फैन्स बोले- ये तो...
रिटायरमेंट मैच में भावुक हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पत्नी के भी छलके आंसू