28 NOV 2025
Photo: Getty Images
विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) 2025 में शुक्रवार (28 नवंबर) को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला विवादित तरीके से रद्द कर दिया गया.
Photo: Getty Images
एडिलेड ओवल मे हुए इस मैच में सिडनी थंडर को जब जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे और उसके 10 विकेट सुरक्षित थे, तभी हल्की बारिश के कारण अंपायर्स ने मैच रोक दिया. फिर आगे खेल नहीं हुआ.
Photo: Getty Images
सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसे अविश्वसनीय फैसला बताते हुए भारी नाराजगी जताई. बारिश के चलते मैच को पहले ही 5-5 ओवर का कर दिया गया था.
Photo: Getty Images
देखें वीडियो
Video: X/@WBBL
46 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सिडनी थंडर की टीम ने शानदार शुरुआत की और वो जिताऊ स्थिति में पहुंच गई थी. इसी बीच जब बारिश थोड़ी तेज हुई, तो अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया.
Photo: Getty Images
उस समय सिडनी थंडर जीत से सिर्फ 3 रन दूर थी और 2.5 ओवर पूरे हो चुके थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैलम फर्ग्यूसन ने इसे शर्मनाक फैसला बताते हुए अंपायर्स की आलोचना की.
Photo: Getty Images
फैन्स और कमेंटेटर्स की नाराजगी इसलिए बढ़ी क्योंकि मैच के दौरान ज्यादातर समय हल्की बारिश होती रही. कुछ मौकों पर तो इससे भी तेज बारिश को अंपायरों ने नजरअंदाज किया था.
Photo: Getty Images
मैच की शुरुआत ही बारिश के चलते देर से हुई. हालात सुधरने पर 5-5 ओवर का मुकाबला तय किया गया. टॉस जीतकर सिडनी थंडर की कप्तान फीबी लिचफील्ड ने गेंदबाजी चुनी.
Photo: Getty Images
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 2 विकेट पर 45 रन बनाए, जिसमें लॉरा वोलवार्ट (22 रन) सबसे बड़ी स्कोरर रहीं. शबनम इस्माइल और चमारी अटापट्टू ने सिडनी थंडर के लिए मिलकर 2 ओवर्स में सिर्फ 11 रन दिए.
Photo: Getty Images
रनचेज में फीबी लिचफील्ड (15 बॉल पर 38* रन, 8 चौके) ने तूफानी बल्लेबाजी की. गेंद फिसलने के चलते एडिलेड स्ट्राइकर्स की गेंदबाज संघर्ष करती दिखीं.
Photo: Getty Images
जैसे ही सिडनी थंडर आसान जीत की दहलीज पर थी, अंपायरों ने खेल रोक दिया और कुछ देर बाद मुकाबला रद्द घोषित कर दिया गया. सिडनी थंडर की खिलाड़ी हैरान रह गईं.
Photo: Getty Images