28 AUG 2025
Screengrab: X/@DelhiPLT20
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से खेल रहे हैं.
Screengrab: X/@DelhiPLT20
आर्यवीर सहवाग ने 27 अगस्त (बुधवार) को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ डीपीएल में अपना डेब्यू मुकाबला खेला.
Screengrab: X/@DelhiPLT20
ओपनिंग करने उतरे आर्यवीर ने चार चौके की मदद से 16 गेंदों पर 22 रन बनाए. सहवाग ने पारी के तीसरे ओवर में नवदीप सैनी के खिलाफ लगातार दो चौके लगाए.
Screengrab: X/@DelhiPLT20
फिर आर्यवीर ने पांचवें ओवर में रौनक वाघेला के खिलाफ दो और चौके लगाए. हालांकि वो उसी ओवर में आउट भी हो गए.
Screengrab: X/@DelhiCapitals
देखें वीडियो
Video: instagram/@delhipremierleaguet20
इस छोटी सी पारी में भी आर्यवीर के क्लास की झलक देखने को मिली. उनकी बल्लेबाजी का अंदाज अपने पापा सहवाग तरह ही बेखौफ और आक्रामक नजर आया.
Photo: Getty Images
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर्स में छह विकेट पर 155 रन बनाए.
Photo: X/@DelhiPLT20
जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 93 रनों पर सिमट गई और उसे 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Photo: X/@DelhiPLT20
तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने 5 विकेट झटके, जिसमें हैट्रिक (लगातार तीन गेंद में तीन विकेट) भी शामिल रही.
Photo: X/@DelhiPLT20
सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा था. सहवाग के छोटे बेट वेदांत डीपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
Screengrab: X/@DelhiCapitals