'विराट कोहली को मिले भारत रत्न...', इस क्रिकेटर की सरकार से मांग

18 May 2025

Credit: Getty Images/BCCI

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.

कोहली टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके थे. ऐसे में वो अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत सरकार से मांग की है कि विराट कोहली को भारत रत्न सम्मान मिले.

रैना ने जियो हॉटस्टार पर कहा, 'विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए.'

फिलहाल सचिन तेंदुलकर ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत रत्न से नवाजा जा चुका है. सचिन तेंदुलकर को साल 2014 में ये सम्मान मिला था.

कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े.

बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रोहित के संन्यास का मतलब है कि भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए नया टेस्ट कप्तान चुनना होगा. 

अब भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कोहली और रोहित का उपयुक्त रिप्लेसमेंट खोजने की बड़ी चुनौती होगी.