कोहली-रोहित का वर्ल्ड कप 2027 खेलना कन्फर्म! अब तो कोच ने भी लगाई मोहर 

29 NOV 2025

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रव‍िवार (30 नवंबर) से वनडे सीरीज शुरू हो रही है.

Photo: PTI

3 मैचों की इस सीरीज से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. 

Photo: PTI

इस दौरान मोर्केल ने व‍िराट कोहली और रोहित शर्मा को 2027 आईसीसी पुरुष ODI वर्ल्ड कप का हिस्सा मानते हुए कहा कि दोनों सीन‍ियर बल्लेबाज अभी भी टीम के लिए बेहद जरूरी हैं. 

Photo: PTI

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और T20I से दूर होने के बाद से ही दोनों के भविष्य को लेकर सवाल उठते रहे हैं. 

Photo: instagram/@ICC

लेकिन टीम इंड‍िया के गेंदबाजी कोच का मानना है कि उनका अनुभव किसी भी बड़े टूर्नामेंट में टीम की सबसे बड़ी ताकत हो सकता है. 

Photo: instagram/@ICC

उन्होंने कहा- वे क्वालिटी प्लेयर्स हैं, जब तक वे मेहनत करने और फिटनेस बनाए रखने को तैयार हैं, तब तक उनके जैसा अनुभव कहीं नहीं मिलता. 

Photo: instagram/@ICC

उन्होंने ट्रॉफियां जीती हैं, बड़े टूर्नामेंट खेलना जानते हैं. अगर कोहली और रोहित अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, तो 2027 वर्ल्ड कप में उनका खेलना पूरी तरह संभव है. 

Photo: instagram/@ICC

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 हारने के बाद भारतीय टीम अब ODI मुकाबलों पर फोकस कर रही है. 

Photo: instagram/@ICC

मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया कि अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को स्थिरता देगी. 

Photo: PTI