30 NOV 2025
Photo: BCCI
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर (रविवार) को खेला गया है.
Photo: BCCI
इस मुकाबले में विराट कोहली ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल रहे.
Photo: Getty Images
कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 52वां शतक रहा. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या अब 83 हो गई है.
Photo: BCCI
रांची वनडे में कोहली शुरुआत से ही लय में दिखे. उन्होंने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया. वहीं चौका लगाकर वो शतकीय आंकड़े तक पहुंचे.
Photo: BCCI
कोहली ने 102 गेंदों पर शतक जड़ने के बाद हवा में उछले. फिर उन्होंने बल्ला लहराते हुए दर्शकों का अभिवादन किया और आसमान की ओर निहारा. साथ ही कोहली ने रिंग (लॉकेट) को चूमा.
Photo: BCCI
ड्रेसिंग रूम में मौजदू रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह ने तालियां बजाकर कोहली की सराहना की. स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी जोश में दिखे.
Photo: BCCI
देखें वीडियो
Video: X/@BCCI
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे.
Photo: Getty Images