ये विराट की देन, वो ऐसे ही काम करता है... शमी ने आफरीदी का नाम लेकर लिए मजे

28 Aug 2025

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी का निकनेम 'लाला' है. लेकिन, यह शमी को भी नहीं पता है कि किसने उनका यह नाम रखा. 

Photo: Instagram/@mdshami.11

मोहम्मद शमी ने हाल ही में न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में कहा क‍ि उन्हें विराट कोहली पर शक है. उनका मानना है कि‍ यह विराट की ही देन है. 

Photo: Instagram/@mdshami.11

शमी लंबे समय से टीम के अहम सदस्य रहे हैं और माना जाता है कि उनकी और कोहली की अच्छी दोस्ती है.

Photo: Instagram/@mdshami.11

शमी ने इंटरव्यू में आगे बताया क‍ि, अब तो टीम के सभी खिलाड़ी, यहां तक कि टीम के नए खिलाड़ी भी उन्हें लाला कहकर बुलाते हैं.

Photo: Instagram/@mdshami.11

उन्होंने कहा- मुझे भी नहीं पता यह नाम लाला कब मेरे साथ जुड़ गया. यह सब विराट ने ही किया होगा, वो ऐसी चीजें ही करता है.

Photo: Instagram/@mdshami.11

शमी ने आगे कहा- एक दिन मैं सोच रहा था कि लाला कैसा नाम है ? यहां तक कि शाहिद आफरीदी को भी लाला कहा जाता था.

Photo: Instagram/@mdshami.11

वह आगे कहते हैं- मुझे समझ नहीं आया कि मुझे यह नाम क्यों दिया गया. कुछ लोग जो ज्वेलरी का काम करते हैं उन्हें भी लाला कहा जाता है. लेकिन मैं वो भी नहीं करता.

Photo: Instagram/@mdshami.11

उन्होंने कहा, "जब आप टीम में आते हैं तो आपको कुछ न कुछ नाम मिल ही जाते हैं. अगर आप उस पर बहस करने लगो, तो टीम वाले और ज्यादा चिढ़ाने लगते हैं इसलिए मैंने इसे ऐसे ही रहने दिया."

Photo: Instagram/@mdshami.11

फिलहाल शमी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में जगह नहीं मिली. वह आखिरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलते हुए दिखे थे.

Photo: Instagram/@mdshami.11