Date: 10.01.2023
By: Aajtak Sports
हवा में कूदे, मुक्के मारे...कोहली ने ऐसे मनाया शतक का जश्न
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सेंचुरी जमाई.
Photos: PTI
विराट कोहली ने गुवाहाटी वनडे में 113 रनों की पारी खेली.
Photos: PTI
विराट का वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड 45वां शतक है.
Photos: PTI
स्टार बल्लेबाज ने इस सेंचुरी का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया.
Photos: PTI
विराट कोहली शतक पूरा करते ही हवा में कूद पड़े और मुक्के भी मारे.
Photos: PTI
विराट कोहली के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया.
Video: BCCI
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड से 5 कदम दूर हैं.
Photo: PTI
ये भी देखें
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO