7 JAN 2026
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर आलोचकों पर तीखा हमला बोला है.
Photo: instagram/@vk0681
विकास कोहली ने IND vs NZ ODI सीरीज से पहले ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.
Photo: instagram/@vk0681
उन्होंने Threads प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर आलोचना करने वालों पर निशाना साधा.
Photo: instagram/@vk0681
विकास ने लिखा- कुछ लोगों की दाल-रोटी ही विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती.
Photo: instagram/@vk0681
सोशल मीडिया पर विकास के पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Screengrab
यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए चर्चा में हैं.
Photo: PTI
सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में 11 जनवरी से होना है, इसके लिए कोहली पहुंच गए हैं.
Photo: PTI