1 SEP 2025
Photo: PTI
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 और नए घरेलू सीजन के मद्देनजर बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में फिटनेस टेस्ट दिया.
Photo: PTI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे स्टार क्रिकेटर्स फिटनेस टेस्ट पास करने में सफल रहे.
Photo: PTI
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली भी बीसीसीआई के सीईओ में आकर फिटनेस टेस्ट दे सकते हैं. कोहली फिलहाल लंदन में हैं.
Photo: PTI
प्रसिद्ध कृष्णा को फिटनेस टेस्ट में सबसे ज्यादा नंबर मिले. उधर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल चोटिल होने के कारण फिटनेस टेस्ट के लिए अनुपलब्ध थे.
Photo: BCCI
हालांकि तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
Photo: PTI
विजयकुमार दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की ओर से खेलने वाले थे. अब विजयकुमार की जगह वासुकी कौशिक को साउथ जोन के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
Photo: PTI
बता दें कि साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 सितंबर से खेला जाना है.
Photo: PTI
विजयकुमार वैशाक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Photo: BCCI
उन्होंने चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी की थी. आईपीएल 2025 में उन्होंने 5 मैच खेलकर 4 विकेट लिए.
Photo: BCCI
घरेलू क्रिकेट में विजयकुमार वैशाक कर्नाटक की टीम के अहम सदस्य रहे हैं. विजयकुमार अब तक 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 103 विकेट ले चुके हैं.
Photo: BCCI