27 Aug 2025
28 अगस्त से भारत में डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो रही है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने आगामी घरेलू सीजन से पहले टीम बदलने का फैसला किया है.
Credit: Photo Getty
हनुमा विहारी के बाद अब शंकर भी नॉर्थ-ईस्ट का रुख करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्हें पहले ही तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से NOC मिल चुका है.
Credit: Instagram/@Vijay_41
34 साल के विजय शंकर ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से NOC हासिल कर लिया है और अब वे त्रिपुरा से आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे है.
Credit: Photo Getty
विजय शंकर ने भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला उनका यादगार मैच रहा. क्योंकि वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरे ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटका.
Credit: Instagram/@vijay_41
उन्होंने 2012 में तमिलनाडु से अपना घरेलू करियर शुरू किया था. अब तक खेले 58 रणजी मैचों में 3,142 रन बनाए, जिनमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.
Credit: Instagram/@vijay_41
पिछले सीजन भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. छह रणजी मैचों में उन्होंने 476 रन बनाए, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे.
Credit: Instagram/@vijay_41
इसी के साथ विहारी ने पहले ही सोशल मीडिया पर त्रिपुरा से जुड़ने की घोषणा कर दी है. वे इस बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
Credit: Instagram/@hanumavihari.g
Credit: Instagram/@hanumavihari.g
उन्होंने आगे लिखा, मैं अब तक के अपने सफर का आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की भूमिका के लिए उनका आभारी हूं.
Credit: Instagram/@hanumavihari.g
त्रिपुरा इस सीजन रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी—तीनों एलिट डिवीजन में खेलेगा.
Credit: Instagram/@vijay_41
अब फैन्स की निगाहें होंगी कि विजय शंकर और हनुमा विहारी का अनुभव त्रिपुरा क्रिकेट को कितनी मजबूती और नई ऊंचाई तक ले जाता है.
Credit: Photo Getty