'मां कसम...' वैभव सूर्यवंशी उम्र को लेकर ट्रोल, टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ियों ने लिए मजे, VIDEO

13 NOV 2025

14 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एसीसी राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के लिए भारत ए टीम में शामिल किए गए हैं. 

Photo: Screengrab

जहां भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 14 नवंबर को UAE से खेलेगी. लेकिन इससे पहले वैभव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इंडिया ‘A’ टीम के साथी खिलाड़ी युधवीर सिंह चरक और गुरजपनीत सिंह मजाक में उनकी उम्र को लेकर चिढ़ाते दिख रहे हैं. 

Photo: Screengrab

VIDEO 

Video: X/@Cricket_live247

यह वीडियो गुरजपनीत के स्नैपचैट अकाउंट से शेयर किया गया था और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Photo: Screengrab

वीडियो में युधवीर (28) कैमरे के सामने पूछते हैं कि दोनों में से कौन बड़ा दिखता है. 

Photo: Screengrab

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने वैभव की ओर इशारा किया, जिस पर वैभव ने हंसते हुए जवाब दिया – “नो कमेंट्स.”

Photo: Screengrab

इसके बाद युधवीर और गुरजपनीत ने उसके बालों को लेकर और मजाक उड़ाया. किया कि वह इतनी छोटी उम्र में ही हेयर जेल का इस्तेमाल करता है.

Photo: Screengrab

इस पर वैभव ने सफाई दी कहा- मां कसम, मैंने नहीं लगाया.”

Photo: instagram/@vaibhav_sooryavanshi09

वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब राजस्थान रॉयल्स ने उसे मात्र 13 साल की उम्र में आईपीएल 2024 के लिए खरीदा था. 

Photo: instagram/@vaibhav_sooryavanshi09

भारत में उम्र धोखाधड़ी (age fraud) का मुद्दा पहले भी कई बार सामने आ चुका है, हालांकि उनके परिवार और कोच ने उसका जन्म प्रमाणपत्र सार्वजनिक किया था. 

Photo: instagram/@vaibhav_sooryavanshi09