वैभव सूर्यवंशी की तेंदुलकर की तरह हो एंट्री, इस IPL टीम के डायरेक्टर ने की ड‍िमांड

7 OCT 2025 

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया था जब उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बतौर भारतीय बनाया. 

Photo: AP

सूर्यवंशी ने IPL में इंटरनेशनल लेवल के गेंदबाजों के ख‍िलाफ छक्कों की झड़ी लगा दी और कई लोगों को प्रभावित किया. 

Photo: AP

हाल में इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेल‍िया के अंडर-19 दौरों में फैन्स सूर्यवंशी को मैदान पर खेलते देखने के लिए उमड़ पड़े. 

Photo: rajasthan royals

उनके इस प्रदर्शन को लेकर राजस्थान रॉयल्स (RR) के हायर परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरुचा का बयान सामने आया है. 

Photo: rajasthan royals

भरुचा ने TOI से कहा- उसे तुरंत ही सीनियर टीम में शामिल किया जाना चाहिए, जैसे सचिन तेंदुलकर के डेब्यू के दौरान हुआ था. 

Photo: rajasthan royals

भरुचा का मानना है कि सेलेक्टर्स को उन्हें इंडिया A दौरे पर आजमाना चाहिए. 

Photo: AP

अगर ऐसा होता तो वे ऑस्ट्रेलिया A की गेंदबाज को ध्वस्त कर देते...

Photo: AP

और हाल ही में कानपुर में संपन्न वन-डे सीरीज में दोहरा शतक जड़ देते. 

Photo: AP

भरुचा ने याद किया कि जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी नेट्स में वैभव ने नहीं बख्शा था. 

Photo: AP

सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन यूथ वन-डे मैचों में से एक में धुआंधार अर्धशतक लगाया. 

Photo: instagram/@vaibhav_sooryavanshi09

पहले यूथ टेस्ट में उन्होंने केवल 86 गेंदों में 113 रन बनाए और आठ छक्के जड़े. 

Photo: instagram/@vaibhav_sooryavanshi09

वहीं दूसरे यूथ टेस्ट में वह जल्दी ही 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए. 

Photo: instagram/@vaibhav_sooryavanshi09

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह दूसरी पारी में कैसे प्रदर्शन करते हैं. 

Photo: instagram/@vaibhav_sooryavanshi09