वैभव का गेंद से कमाल, पाकिस्तानी टीम के कप्तान को यूं फंसाया

14 DEC 2025

Photo: Screengrab/SonyLIV

वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के ग्रुप मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए.

Photo: CREIMAS

14 दिसंबर (रविवार) को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में हुए इस मैच में वैभव ने सिर्फ 5 रन बनाए. वैभव को मोहम्मद सैयाम ने कॉट एंड बोल्ड किया.

Photo: PTI

हालांकि वैभव ने इस मुकाबले में गेंद से कमाल किया. बाएं हाथ के पार्टटाइम स्पिनर वैभव ने पाकिस्तानी कप्तान फरहान यूसुफ (23 रन) को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

Photo: Screengrab/SonyLIV

फरहान जोर से शॉट लगाने चाह रहे थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही और सब्स्टीट्यूट फील्डर नमन पुष्पक ने आसान सा कैच लपक लिया.

Photo: ACC

देखें वीडियो

Video: X/@@SonySportsNetwk

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने एरॉन जॉर्ज के शानदार 85 रनों की बदौलत 240 रनों का स्कोर खड़ा किया.

Photo: CREIMAS

जवाब में पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवरों में 150 रनों पर सिमट गई. दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट झटके.

Photo: ACC

भारतीय टीम अब अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में 16 दिसंबर को मलेशिया का सामना करने जा रही है.

Photo: ACC