5 DEC 2025
भारत में साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स वैभव सूर्यवंशी रहे.
Photo: AP
14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव ने इस साल पहले आईपीएल, फिर अंडर 19 क्रिकेट और हाल में राइजिंग एशिया कप में सुर्खियां बटोरीं.
Photo: AP
देखें लिस्ट
Photo: Screengrab
इस लिस्ट में नंबर 2 पर क्रिकेटर प्रियांश आर्य रहे, तीसरे नंबर पर भारतीय टी20 ओपनर अभिषेक शर्मा की मौजूदगी रही.
Photo: PTI
चौथे नंबर पर भारत के लिए अंडर 19 खेल चुके क्रिकेटर शेख रसीद रहे. वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं.
Photo: PTI
पांचवें नंबर पर गूगल सर्च में भारत की महिला टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्स रहीं.
Photo: PTI
गूगल सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों में छठे नंबर पर आयुष म्हात्रे, सातवें नंबर पर स्मृति मंधाना रहीं.
Photo: PTI
आठवें नंबर पर क्रिकेटर करुण नायर, नौवें नंबर पर उर्विल पटेल रहे. 10वें नंबर पर विग्नेश पुथुर रहे.
Photo: PTI
वहीं गूगल के इस साल ओवरऑल जिन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया, उसमें आईपीएल नंबर 1 पर रहा.
Photo: PTI
देखें लिस्ट
Photo: Screengrab
वहीं टॉप 5 में एशिया कप, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025, प्रो कबड्डी लीग का भी स्थान रहा.
Photo: PTI
इसके अलावा खेल के इवेंट में सबसे ज्यादा आईपीएल को ही लोगों ने सर्च किया. नंबर 2 पर एशिया कप का स्थान रहा.
Photo: PTI
देखें लिस्ट
Photo: Screengrab
वैसे वर्ल्डवाइड लोगों (People) को सर्च किए जाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी का नंबर 6 रहा.
Photo: Screengrab