21 NOV 2025
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का सेमीफाइनल शुक्रवार (21 नवंबर) को भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच होना है.
Photo: Getty
भारतीय टीम सेमीफाइनल में जीतती है उसकी टक्कर पाकिस्तान (शाहीन्स) से रविवार (23 नवंबर) हो सकती है.
Photo: ACC
लेकिन पाकिस्तान को भी श्रीलंका ए से आज (21 नवंबर) जीतना होगा. ताकि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेले.
Photo: ACC
इस मुकाबले में भारत ए की एकबार फिर नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी.
Photo: ACC
सूर्यवंशी ने इस T20 टूर्नामेंट में 201 रन बनाए हैं, उन्होंने एक शतक और 45 रन की पारी खेली है.
Photo: ACC
उनसे आगे रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के माज सदाकत हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 212 रन बनाए हैं.
Photo: ACC
ऐसे में वैभव के पास माज से आगे निकलने का मौका है. अगर वैभव चले तो वो उनसे तो आगे निकल जाएंगे.
Photo: ACC
वहीं वैभव यह भी दुआ करेंगे कि माज श्रीलंका की टीम के खिलाफ ना चलें और जल्द आउट हो जाएं
Photo: ACC