शांत, सहज और जोड़े हाथ... वैभव सूर्यवंशी के सेंचुरी सेल‍िब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद 

12 DEC 2025 

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एश‍िया कप में शुक्रवार को भारत की ओर से यूनाइटेड अरब अमीरात के 171 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 14 छक्के और 9 चौके आए. 

Photo: X/@BCCI

वहीं वैभव ने इस दौरान एशिया यूथ/अंडर-19 कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 

Photo: X/@BCCI

इससे पूर्व सूर्यवंशी ने 56 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की, तब तक वो 9 छक्के और 5 चौके जड़ चुके थे. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारत ने मुकाबले में 433/6 का स्कोर बनाया. 

Photo: X/@BCCI

वैभव ने जब शतक जड़ा तो उनका अंदाज देखने लायक था, वह बेहद शांत दिखे और सहज भी, उन्होंने भगवान के हाथ जोड़े. ऐसा लगा भगवान को धन्यवाद कह रहे हों. 

Photo: X/@BCCI

पहले वीडियो देखें 

Video: X/@SonyLIV

वैभव के इस शतक से विराट कोहली की याद आ गई, क्योंकि साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ रांची में वनडे में जोशीला सेल‍िब्रेशन किया था. 

Photo: X/@BCCI

कोहली ने भी उस शतक के बाद ईश्वर के हाथ जोड़े थे और भगवान को याद करते हुए धन्यवाद कहा. रायपुर में भी कोहली ने शतक जड़कर भगवान को थैंक्स कहा था. 

Photo: X/@BCCI

देखें वीडियो...

Video: X/@BCCI

कोहली ने उस मुकाबले में 135 (120) रन बनाए थे, वह उनका 52वां शतक था. भारत ने मुकाबले में 349/8 का स्कोर बनाया था. 

Photo: X/@BCCI

अफ्रीकी टीम उस मुकाबले में 332 रनों पर आउट हो गई थी, इस तरह भारतीय टीम ने उस मुकाबले को 17 रनों से जीता था. 

Photo: X/@BCCI

अब वैभव ने जिस तरह UAE के ख‍िलाफ शतक जड़ा, उससे फैन्स इसे कोहली के शतक सेल‍िब्रेशन से जोड़कर देख रहे हैं.

Photo: X/@BCCI