'अजीबोगरीब' एक्शन वाले PAK गेंदबाज ने काटा गदर, ली यादगार हैट्रिक, VIDEO

24 NOV 2025

Photo: Getty Images

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 23 नवंबर (रविवार) को टी20 ट्राई सीरीज का चौथा मैच खेला गया.

Photo: PCB

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच पाकिस्तान ने 69 रनों से जीत हासिल की.

Photo: PCB

पाकिस्तानी टीम की जीत में स्पिनर उस्मान तारिक की अहम भूमिका रही. तारिक ने इस मैच में हैट्रिक ली.

Photo: PCB

10वें ओवर में उस्मान तारिक ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा और वेलिंगटन मसाकाद्जा को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की.

Photo: Getty Images

देखें वीडियो

Video: X/@TheRealPCB

ऑफ-स्पिनर उस्मान तारिक ने कुल मिलाकर 18 रन दिए और चार विकेट झटके. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Photo: Getty Images

उस्मान पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. उस्मान से पहले फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज ही ऐसा कर पाए थे.

Photo: Getty Images

टी20I में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक फहीम अशरफ vs SL, अबू धाबी, 2017 मोहम्मद हसनैन vs SL, लाहौर, 2019 मोहम्मद नवाज vs AFG, शारजाह, 2025 उस्मान तारिक vs ZIM, रावलपिंडी, 2025

Photo: Getty Images

उस्मान तारिक का एक्शन अजीबोगरीब है. उस्मान इस साल तब सुर्खियों में आए थे, जब उनके एक्शन पर सवाल उठे थे.

Photo: Getty Images

मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 5 विकेट पर 195 रन बनाए थे. जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 19 ओवर्स में 126 रनों पर सिमट गई.

Photo: PCB