भारत से वर्ल्ड कप छीनने वाले स्टार प्लेयर को हुआ कोरोना... टीम से किया अलग

22 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. उसने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्हें आइसोलेट किया गया है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड की तबीयत एडिलेड टेस्ट के बाद ही खराब हो गई थी. इस मैच में ट्रेविस हेड ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

कोविड पॉजिटिव आने के बाद ट्रेविस हेड को टीम से अलग किया गया. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. 

ट्रेविड हेड ब्रिस्बेन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? ये एक बड़ा सवाल है. हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वो ब्रिस्बेन टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.

ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाया था. फाइनल में भारतीय टीम को शिकस्त मिली थी.

Read Next