रोहित ने ऐसे किया उदास कोहली का सपोर्ट, द‍िल छू लेगा ये VIDEO 

30 DEC 2023 

Credit: Getty, Social media 

टीम इंडिया को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 28 दिसंबर को तीसरे टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार मिली. 

इस दौरान विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में 82 गेंदों पर 76 रन की पारी खेलकर अकेला किला लड़ाने की कोश‍िश की. 

सेंचुर‍ियन टेस्ट में विराट (76) और शुभमन गिल (26) रन बनाकर आउट हुए. टीम के अन्य ख‍िलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. 

इस मैच में कोहली जब आउट होकर पेवेलियन लौट रहे थे, तो ड्रेसिंग रूम की ओर आते हुए वो काफी उदास दिखे. 

लेकिन तभी ड्रेस‍िंग रूम के करीब आता देख कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. 

दरअसल, कप्तान रोहित ने विराट की पारी की ताली बजाकर हौंसला बढ़ाया और उनकी पीठ थपथपाई. 

इससे पहले मैच में विराट के कहने पर रोहित ने मैच में एक DRS भी लिया था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी. 

अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ अगला टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेलने उतरेगी. इस मैच को जीतकर टीम इंड‍िया चाहेगी कि सीरीज 1-1 से बराबरी कर ले.

Read Next