01 JAN 2026
Photo: Getty Images
खेल जगत में खिलाड़ियों का संन्यास अक्सर अचानक नहीं आता. यह धीरे-धीरे बदलती भूमिका और समय की मांग के साथ आता है. साल 2026 कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए ऐसा ही निर्णायक मोड़ बन सकता है.
Photo: PTI
इन दिग्गजों की परफॉर्मेंस अभी खत्म नहीं हुई है, गिरावट नहीं आई है, लेकिन उनके आसपास का माहौल बदल चुका है. आइए नजर डालते हैं ऐसे कुछ बड़े नामों पर, जो 2026 में खेल को अलविदा कह सकते हैं.
Photo: PTI
सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच अब भी शीर्ष स्तर पर हैं. लेकिन टेनिस की कमान धीरे-धीरे नई पीढ़ी के हाथों में जा रही है, जिसकी अगुवाई कार्लोस अल्कारेज और जैनिक सिनर कर रहे हैं. 2026 जोकोविच के लिए सम्मानजनक विदाई का वर्ष बन सकता है.
Photo: Getty Images
फुटबॉल जगत के किंग कहे जाने वाले लियोनेल मेसी के लिए 2026 का फीफा वर्ल्ड कप आखिरी बड़ा मंच हो सकता है. मेसी अपनी टीम अर्जेंटीना को लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनाकर शानदार अंदाज में विदाई लेना पसंद करेंगे.
Photo: Getty Images
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले ही साफ कर चुके हैं कि 2026 उनका अंतिम फीफा वर्ल्ड कप होगा. रोनाल्डो की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है. इस बार भी ये आसान नहीं होगा.
Photo: Getty Images
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास अब दूर नहीं लगता. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में नए चेहरों का आना इस बात का संकेत है कि 'थाला' की विदाई की तैयारी शुरू हो चुकी है.
Photo: Getty Images
हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला क्रिकेट को नई पहचान दी है. 36 साल की हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीता था. 2026 का विमेंस T20 वर्ल्ड कप उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी अध्याय हो सकता है.
Photo: Getty Images
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का करियर भी अंत की ओर है. शाकिब को काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे की विदाई शायद शांत, लेकिन असरदार होगी.
Photo: Getty Images