दो हाथ से गेंदबाजी करता है ये ख‍िलाड़ी, डेब्यू टेस्ट में इस तरह काटा गदर

18 JUN 2025 

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में जारी है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media,

यह टेस्ट श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट स्टार एंजेलो मैथ्यूज का आख‍िरी टेस्ट मैच है. 

वहीं इस टेस्ट में श्रीलंका के थरिंदु रत्नायके ने टेस्ट डेब्यू में करिश्मा करके द‍िखाया. उन्होंने इस टेस्ट में दोनों हाथों से गेंदबाजी की.

उन्होंने पहले 95 गेंदों तक वह दाएं हाथ से ऑफस्पिन डालते रहे, लेकिन अचानक उन्होंने बाएं हाथ से स्लो बॉल डालकर सभी को चौंका दिया. 

थरिंदु रत्नायके ने कहा- मैं बल्लेबाजों की कमजोरी के हिसाब से अपना गेंदबाजी हाथ बदलता हूं. 

जब मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी, तब मैं ज्यादातर बाएं हाथ से गेंदबाजी करता था, लेकिन बाद में मेरा बैलेंस कुछ ऐसा हो गया — 60% दाएं हाथ से और 40% बाएं हाथ से गेंदबाजी करने लगा. 

इससे पहले श्रीलंका की टीम में कमिंदु मेंडिस भी दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं. 

यानी इस वक्त श्रीलंकाई प्लेइंग इलेवन में जितने सिंगल-आर्म स्पिनर हैं, उतने ही डुअल-आर्म स्पिनर भी हैं. 

वैसे भी श्रीलंका का इतिहास ऐसे अनोखे गेंदबाजों से भरा पड़ा है,  मुरलीधरन की रिस्ट ऑफब्रेक, मलिंगा की राउंड-आर्म यॉर्कर और अजंता मेंडिस की कैरम बॉल. 

थरिंदु इस परंपरा के नए सितारे बन सकते हैं, अगर वह और कमिंदु मेंडिस लंबे समय तक साथ खेले, तो क्रिकेट की गेंदबाजी विश्लेषण में नई ड‍िबेट शुरू हो सकती है. 

सबसे ज्यादा तो यह कि कौन से हाथ से ज्यादा विकेट मिलते हैं? कौन सा हाथ ज्यादा किफायती है? और थकान के बाद किस हाथ से बेहतर गेंदबाजी होती है?