18 JUN 2025
इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है.
Credit: AP, PTI, Getty
उन्होंने कहा कि भारत 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगा, तो टीम को विराट की 'लड़ाकू भावना' यानी फाइटिंग स्पिरिट की बहुत कमी महसूस होगी.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में स्टोक्स ने कहा- मुझे लगता है कि भारत विराट का वो जुझारूपन, उनकी जीत की भूख और प्रतिस्पर्धा की भावना को मिस करेगा.
उन्होंने जर्सी नंबर 18 को खास बना दिया है. अब जब कोई भारतीय खिलाड़ी वो नंबर नहीं पहनेगा, तो थोड़ा अजीब लगेगा, वह लंबे समय तक भारत के लिए क्लास प्लेयर रहे हैं.
स्टोक्स ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्होंने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मैसेज किया था.
मैंने उन्हें मैसेज में लिखा कि हमारे बीच मैदान पर एक तरह की जंग होती थी, दोनों का माइंडसेट एक जैसा होता था कि हर हाल में जीतना है.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं, उनका औसत 46.85 का रहा.
2016 से 2019 तक उनका वार्षिक औसत कभी 55 से नीचे नहीं गया, और 2016-17 में तो उनका कैलेंडर ईयर एवरेज 75 से भी ज्यादा रहा.
स्टोक्स ने आगे कहा-वह शानदार खिलाड़ी रहे हैं और जितनी तारीफ भारत में हो रही होगी, उतनी ही तारीफ यहां इंग्लैंड के खिलाड़ी भी कर रहे हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है.