17 JUN 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होने जा रही है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में जो रूट सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो इस सीरीज में दो रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
पहला रिकॉर्ड है टेस्ट के रनों के मामले में आगे निकलने का, दूसरा है भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का.
भारत के सचिन तेंदुलकर रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं. तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए हैं. उनके नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 166 टेस्ट में 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 45 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं.
‘द वॉल’ के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए हैं. द्रविड़ के नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज हैं.
इंग्लैंड के जो रूट इस सूची में शामिल इकलौते मौजूदा खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 153 टेस्ट में 50.80 की औसत से 13,006 रन बनाए हैं. उनके नाम 36 शतक और 65 अर्धशतक हैं.
वहीं जो रूट के पास भारत के खिलाफ टेस्ट में 3,000 रन पूरे करने का भी शानदार मौका हैं.
उन्होंने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट में अब तक 2,846 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 58.08 का है. इसमें 10 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 11 शतक जमाए हैं.