17 JUN 2025
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का इन दिनों चर्चा में है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
बावुमा के लिए टीम ने इतालवी गीत ‘Bella Ciao’ की धुन पर सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
VIDEO
Money Heist वेबसीरीज में दिखाया गया ‘Bella Ciao’ सॉन्ग की तर्ज पर अफ्रीकी टीम ने बस के अंदर सेलेब्रिशन किया.
इस दौरान कप्तान बावुमा ड्रिंक पीते हुए नजर आए, उनके लिए एडेन मार्करम, कगिसो रबाडा, रयान रिकल्टन व अन्य ने ये सॉन्ग डेडिकेट किया.
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने इस वीडियो को उनका नाम टेम्बा बावुमा (𝙃𝙞𝙨 𝙣𝙖𝙢𝙚 𝙞𝙨 𝙏𝙚𝙢𝙗𝙖 𝘽𝙖𝙫𝙪𝙢𝙖 ) कैप्शन के साथ शेयर किया.
ध्यान रहे अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनिशप (WTC) 2025 का खिताब 15 जून को अपने नाम किया था.
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार टेस्ट चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे एडेन मार्करम, जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए. जबाव में अफ्रीका की टीम पहली पारी में 138 रन बनाए.
फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए, इसके बाद अफ्रीका ने 282 रनों का टारगेट जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.