28 AUG 2025
Credit: Getty Images
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को की जा चुकी है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
Credit: Getty Images
वहीं टीम का उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, जो एक साल बाद टी20I सेट-अप में लौटे हैं.
Credit: Getty Images
जबकि यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर जैसे स्टार्स स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
Credit: Getty Images
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत का गुस्सा फूट पड़ा है.
Credit: AFP
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीकांत ने ये भविष्यवाणी की है कि इस टीम के साथ भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2026 नहीं जीत सकती है.
Credit: Getty Images
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'एशिया कप तो हम इस टीम के साथ जीत सकते हैं. लेकिन इस टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोई संभावना नहीं है. क्या आप इसी टीम के साथ वर्ल्ड कप में जाएंगे. क्या यह वर्ल्ड कप की तैयारी है, जो मुश्किल से छह महीने दूर है.'
Credit: Getty Images
श्रीकांत ने कहा, 'वो पीछे चले गए हैं. अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटा दिया गया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा कैसे टीम में आ गए. आईपीएल को सेलेक्शन का मुख्य आधार माना जाता है, लेकिन लगता है चयनकर्ताओं ने उससे पहले के प्रदर्शन पर विचार किया.'
Credit: Getty Images
श्रीकांत ने यह भी सवाल उठाया कि भारत के लिए नंबर-5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा? उन्होंने यह भी कहा कि शिवम दुबे की जगह यशस्वी जायसवाल टीम में जगह पाने के हकदार थे.
Credit: Getty Images
श्रीकांत कहते हैं, 'पांचवें नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा. पांचवें नंबर पर संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से कोई एक होना चाहिए. हार्दिक पंड्या आमतौर पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए अब अक्षर छठे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते.'
Credit: Getty Images
श्रीकांत ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने शिवम दुबे को कैसे चुना. यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वो क्या कर रहे हैं.'
Credit: Getty Images