टीम इंडिया के लिए खेल चुके इस स्पिनर ने किया धुआं-धुआं, ठोके इतने रन

05 DEC 2025

Photo: PTI

बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर वैसे तो अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं.

Photo: BCCI

गुरुवार (4 दिसंबर) को आर. साई किशोर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में तमिलनाडु के लिए बल्ले से धूम मचा दी.

Photo: R Sai Kishore

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में त्रिपुरा के खिलाफ हुए मुकाबले में साई किशोर ने सिर्फ 39 गेंदों पर नाबाद 87 रन बना दिए.

Photo: BCCI

साई किशोर के टी20 करियर का ये बेस्ट स्कोर रहा. इस दौरान साई किशोर ने 8 छक्के और तीन चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 223.07 रहा.

Photo: TNCA

साई किशोर की तूफानी पारी के दम पर तमिलनाडु ने 204/5 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में त्रिपुरा 143 रन बना सका. यानी तमिलनाडु ने 61 रनों से इस मैच को जीता.

Photo: Getty Images

साई किशोर ने भारतीय टीम के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15.75 की औसत से चार विकेट लिए हैं. ये तीनों मैच साई किशोर ने साल 2023 में हांगझोऊ एशियन गेम्स में खेले थे.

Photo: Getty Images

साई किशोर ने 52 फर्स्ट क्लास, 60 लिस्ट-ए और 89 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साई किशोर ने 217 विकेट (24.05 एवरेज) लेने के अलावा 817 रन (14.08 औसत) बनाए.

Photo: PTI

लिस्ट-ए क्रिकेट में साई किशोर के नाम पर 452 रन (18.83 एवरेज) और 99 विकेट (21.86 औसत) दर्ज हैं.

Photo: TNPL

वहीं टी20 मैचों में 29 साल के साई किशोर ने 100 विकेट (20.17 एवरेज) लेने के अलावा 190 रन (11.17 औसत) स्कोर किए हैं.

Photo: Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में साई किशोर गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलते हैं. किशोर ने 25 आईपीएल मैचों में 20.34 की औसत से 32 विकेट झटके हैं.

Photo: Getty Images