भारतीय टीम ने जीता दिल, वर्ल्ड कप जीत के बाद इन्हें थमा दी ट्रॉफी, VIDEO

3 NOV 2025

Photo: PTI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हुए मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से पराजित किया.

Photo: PTI

खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 299 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 45.3 ओवर्स में 246 रनों पर सिमट गई.

Photo: Getty Images

खिताबी जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी ली. फिर उन्होंने साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाया.

Photo: PTI

हालांकि जश्न के दौरान दिल छूने वाला लम्हा सामने आया. भारतीय खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमाई.

Photo: Getty Images

मिताली राज , झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा अपने करियर में वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थीं, लेकिन अब हरमन ब्रिगेड की जीत से मानो उनका भी सपना पूरा हो गया.

Photo: Getty Images

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम 2005 और 2017 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

Photo: Getty Images

देखें वीडियो

Video: X/@StarSportsIndia

खिताबी मुकाबले में दीप्ति शर्माा (58 रन और पांच विकेट)  और शेफाली वर्मा (87 रन और दो विकेट) ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. दीप्ति 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' और शेफाली 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गईं.

Photo: Getty Images

हरमनप्रीत कौर महिल वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली सबसे उम्रदराज कैप्टन बन गई हैं. हरमनप्रीत ने  36 साल और 239 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है.

Photo: Getty Images