इस भारतीय क्रिकेटर ने हर‍ियाणा में खरीदा ₹69 करोड़ का आश‍ियाना, जानें खास‍ियत

21 MAY 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम में डीएलएफ के सुपर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 69 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट खरीदा है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, 

सीआरई मैट्रिक्स के मुताब‍िक, पिछले साल अगस्त में DLF ने हरियाणा के गुरुग्राम में DLF फेज 5 में 17 एकड़ की हाउसिंग परियोजना ‘द डहलियास’ शुरू की थी. 

जिसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं. श‍िखर धवन का अपार्टमेंट इसी का पार्ट है.

धवन ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ के नवीनतम सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द डहलियास’ में 6,040 वर्ग फीट का अपार्टमेंट खरीदा है. 

इस अपार्टमेंट का मूल्य 65.61 करोड़ रुपये है और स्टांप ड्यूटी ₹3.28 करोड़ है, इस तरह कुल कीमत लगभग ₹ 69 करोड़ है. 

‘द डहलियास’ को भारत का सबसे प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट कहा जा रहा है. यह प्रोजेक्ट गोल्फ कोर्स रोड, डीएलएफ फेज-5 में स्थित है. 

ध्यान रहे धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. 

वहीं धवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो आयरलैंड की सोफी शाइन के साथ रिलेशनशिप में हैं. 

उनको सोफी शाइन के साथ कई बार देखा गया है. सोफी ने दोनों के बीच रिश्ते पर मुहर भी लगाई है. 

सोफी ने शिखर धवन के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हाल में ही लिखा था- ‘मेरा प्यार’. 

धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड 34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज,  0 शतक, 11 अर्धशतक