टीम इंड‍िया के क्रिकेटर की बहन का बि‍क‍िनी अवतार, झरने के नीचे आईं नजर, PHOTOS

17 NOV 2024 

दीपक चाहर और राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, वहीं कई यादगार मैचों के गवाह रहे हैं.

All Photo Credit: Instagram, Getty, AFP 

भारतीय टीम की ओर से दीपक चाहर 13 वनडे में 16 विकेट ले चुके हैं, वहीं उनके नाम 25 टी20 में 31 विकेट हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 6 विकेट है. 

वहीं राहुल चाहर ने 1 वनडे और 3 टी20 टीम इंड‍िया के लिए खेलते हुए 10 विकेट लिए हैं. 

 हालांकि, दोनों ही टीम इंडिया के क्रिकेटिंग एक्शन से काफी दूर हैं. दोनों अब आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं. 

वहीं इन दो भाइयों की बहन मालती चाहर की बात करें तो वह सुपरमॉडल हैं. वह सोशल मीडिया पर कई ब्रांड एंडोर्स करती दिखती हैं. 

मालती IPL 2018 में कोलकाता और चेन्नई के मैच के दौरान म‍िस्ट्री गर्ल के तौर पर उभरी थीं, लेकिन बाद में पता चला कि वह दीपक चाहर की बहन हैं. 

अब दीपक चाहर की बहन ने बाली (इंडोनेश‍िया) में अपनी छुट्ट‍ियों के कुछ फोटोज शेयर किए हैं. 

इन फोटोज में वह झरने के नीचे बिकिनी में शॉवर लेती हुई नजर आ रही हैं. मालती के ये फोटोज यूजर खूब पसंद कर रहे हैं. 

मालती चाहर का जन्म आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था. वह एक अभिनेत्री और निर्देशक हैं, जिन्हें सदा वियाह होया जी (2022) , 7 फेरे - ए ड्रीम हाउसवाइफ (2024) और जीनियस (2018) के लिए जाना जाता है. 

उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कई ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 2009 में मिस इंडिया में विजेता रहीं. इस इवेंट को जीतने पर उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली.

2014 में मालती ने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी इवेंट में हिस्सा लिया और दूसरी रनर-अप रहीं. उन्होंने 2017 में फिल्म 'मैनीक्योर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

मालती चाहर का जन्म 15 नवंबर 1991 आगरा में हुआ था. वह क्रिकेटर दीपक चाहर की बड़ी बहन हैं. क्रिकेटर राहुल चाहर उनके चचेरे भाई हैं. 

Read Next