4 Sep 2025
Photo: Getty Images
भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर (गुरुवार) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा ने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट, 36 ओडीआई और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने कुल 156 विकेट झटके.
Photo: Getty Images
संन्यास लेने के बाद अमित मिश्रा का दर्द छलक पड़ा. अमित ने कहा कि वो लगातार टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे, जो उनके लिए निराशाजनक था.
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा ने पीटीआई से कहा, 'यह बहुत निराशाजनक बात थी. कभी आप टीम में होते हैं, कभी बाहर. कभी आपको प्लेइंग-11 में मौका मिलता है, कभी नहीं. बेशक, यह निराशाजनक है. इसमें कोई शक नहीं कि मैं कई बार निराश हुआ.'
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा ने बताया, 'कुछ खिलाड़ी कप्तान के पसंदीदा होते हैं. लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. जब भी आपको मौका मिले, आपको खुद को साबित करना होता है.'
Photo: Getty Images
उन्होंने कहा, 'आपका सपना भारत के लिए खेलना होता है. आप भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में से एक होते हैं तो पॉजिटिव रहना पड़ता है. मैंने भी सकारात्मक बने रहने की कोशिश की.'
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा कहते हैं, 'जब भी मैं निराश होता था तो यही सोचता था कि कहां सुधार कर सकता हूं. मैंने हमेशा बेहतर होने पर ध्यान केंद्रित किया, चाहे वह फिटनेस हो, बल्लेबाजी हो या बॉलिंग.'
Photo: Getty Images
अमित मिश्रा ने बताया, 'जब भी मुझे भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं इससे बहुत खुश हूं. मैं कभी कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटा.'
Photo: Getty Images
आईपीएल में अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया और 162 मैचों में 174 विकेट झटके. उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है.
Photo: Getty Images