20 JUN 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (20 जून) से एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स में शुरू हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
इस मुकाबले में अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
इस मैच में साईं सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं करुण नायर की 8 साल बाद टीम में वापसी हुई.
वहीं टॉस जीतने के बाद स्टोक्स ने कहा- हेडिंग्ले की पिच हमेशा से अच्छी रही है और हमने यहां कुछ शानदार मुकाबले खेले हैं. शुरूआती परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगे.
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस हारने पर निराश दिखे. उन्होंने कहा- अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते.
गिल ने आगे कहा- पहले सत्र में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच हो सकती है.
तैयारी शानदार रही है, हमने बेकेनहम में अभ्यास मैच खेला और टीम के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं.
VIDEO
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.