खीरे-टमाटर खाकर टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया?
By: Aajtak Sports
भारतीय टीम इस वक्त टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है.
अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी मात दी.
सिडनी में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के साथ एक विवाद हुआ.
भारतीय टीम ने शिकायत की है कि प्रैक्टिस के बाद उन्हें बेहतर खाना नहीं मिला.
प्रैक्टिस के बाद भारतीय प्लेयर्स को सैंडविच, खीरे, टमाटर आदि दिया गया.
दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स को फुल मील चाहिए था.
टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने आईसीसी से इस बारे में शिकायत कर दी है.
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO